प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की बृहस्पतिवार को हुई आमसभा में जमकर हंगामा हुआ। एसोसिएशन ने विभिन्न मुद्दों को लेकर आमसभा बुलाई थी। इसमें वकीलों के बीच आम सहमति न बन पाने के कारण हंगामा शुरू हो गया और स्थिति मारपीट तक पहुंच गई। अधिवक्ताओं ने किसी तरह से मामले को संभाला।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की मौजूदा कार्यकारिणी का कार्यकाल 23 जनवरी को खत्म हो रहा है। बार एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा बृहस्पतिवार को आहूत की गई, जिसमे वार्षिक बजट पेश किए जाने के साथ ही नए चुनाव की घोषणा पर चर्चा की जानी थी। इसके पहल ही हंगामा शुरू हो गया।