मेजा,प्रयागराज।(पवन तिवारी)
दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन मंगलवार को ब्लॉक मेजा में आयोजित किया गया। जिसमें साक्षात्कार के बाद 54 बेरोजगार युवाओं का चयन किया गया। चयनित होकर बेरोजगारों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बता दें कि भोर से ही हो रही बारिश और सुबह खराब मौसम के बावजूद बेरोजगारों की भीड़ मेजा ब्लॉक में समय से पहले पहुंच गई थी। इस दौरान हलो जॉब प्लेसमेंट सर्विस नोएडा संस्था द्वारा वेल्सपन वापी गुजरात ने 5 , सानवीस आटोमोबाइल गुड़गांव ने 4, प्रेरणा ग्रुप मोबाइल नोएडा ने 24 के अलावा मदरसन वायर कंपनी भिवंडी ने 3 और हरियाणा की यजिका प्रा. लि. ने 3 और लावा इंटरनेशनल ने 15 युवाओं को रोजगार दिया। कुल 6 कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 113 बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया।
मौसम खराब होने के कारण दोपहर एक बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ और 3 बजे तक चले साक्षात्कार के बाद कुल 54 अभ्यर्थियों को नौकरी के लिए चयनित किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी सुभाष सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में चयनित बेरोजगारों को 3 दिन के अंदर इनको सभी दस्तावेज के साथ बुलाया जाएगा। संचालन प्रधान संघ के जिला प्रभारी अनिल शुक्ला ने किया। इस मौके पर बीडीओ सरिता सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र, नमामि गंगे के यमुनापार प्रभारी अमरेश तिवारी,मंडल अध्यक्ष दिघिया सुबालाल प्रजापति,महेश सोनी और मयंक शुक्ला मौजूद रहे।