ईमानदारी और निष्ठा से ज्ञान होगा, विद्वान होंगे, तब पूजे जाएंगे: पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार
चंदौली (राजेश यादव)। विकासखण्ड शहाबगंज के अमांव में स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया शिक्षण संस्थान में शनिवार को वार्षिकोत्सव स्कूल प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने जहां संस्कृति कार्यक्रमों की सराहनीय प्रस्तुति दी, वहीं अतिथियों ने मेधावी कुशल छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काट कर जितेंद्र कुमार एडवोकेट पूर्व विधायक चकिया बतौर मुख्य अतिथि ने किया। विशिष्ट अतिथि प्रभु नारायण यादव विधानसभा अध्यक्ष चकिया ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित करके वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। तत्पश्चात कक्षा 9 एवं 10 की संयुक्त छात्राओं ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद कक्षा 9 एवं 10 की संयुक्त छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में अलौकिक शक्तियों से परिपूर्ण परम प्रतापी मुरलीधर धाम की यशो गान प्रस्तुत किया गया, शिक्षा की सामाजिक कुरीतियों पर आधारित प्रहसन, किसानी पर आधारित लोक भजन, हरियाणवी संस्कृति पर आधारित प्रतीक्षा एवं अनुष्का द्वारा सराहनीय प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त स्टिक गीत और नृत्य कला डांस पर छात्रों ने सराहनीय प्रस्तुति देकर अतिथियों को मंत्र मुग्ध किया। सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वस्ति यादव, द्वितीय स्थान पवन गुप्ता, तृतीय स्थान तबस्सुम आरा एवं शशि यादव को संयुक्त रूप से मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। खेलकूद की प्रतियोगिता में चैंपियन प्रतिभागी अर्चना यादव, सचिन यादव, कालेश्वर चौहान, सोनम कुमारी, को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चकिया जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने कहा कि ईमानदारी और निष्ठा से ज्ञान होगा विद्वान होंगे तब पूजे जाएंगे। अच्छी शिक्षा के द्वारा भविष्य को उज्जवल करें। शिक्षा प्राप्त करना मौलिक अधिकार है, जैसे प्रकृति परिवर्तनशील है, वैसे सत्ता भी परिवर्तनशील है। अभिभावक अपने बच्चों को व्यवस्था देकर शिक्षित अवश्य बनावें। विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष चकिया प्रभु नारायण यादव ने कहा कि मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम जरूरी है। अतिथि चाखन यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य सकलडीहा चंदौली ने लोहिया को नमन करते हुए कहा के शिक्षण संस्थान वह प्लेटफार्म है, जहां से शिक्षा से लेकर राजनीति के लिए अग्रसर होते हैं।
प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जनाब महमूद आलम ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने से बच्चों का बौद्धिक व शारीरिक क्षमता का विकास होता है, जिससे वह अपने को मजबूत कर सकें। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अध्यापक श्यामजीत सिंह द्वारा कहा गया कि शिक्षा, खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र जीवन में बहुत जरूरी है। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक नंदलाल यादव "पुजारी", प्रधानाचार्य राम प्रकाश यादव, कालिका प्रसाद, रामा विश्वकर्मा, लालबहादुर, चुल्हन शर्मा, जनाब अली अहमद अंसारी, अवनीश अमन, अजीत यादव, प्रवीण यादव, विदुषी ज्योति यादव, बबीता चौहान, प्रभाकेश्वर सिंह, रुबीना बानो इत्यादि शिक्षक व अभिभावक गण तथा अन्य लोग मौजूद रहे।