Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

जन सरोकार का हिसाब तो भाजपा सरकार को बताना ही होगा: नरेन्द्र सिंह

SV News

बरसवल गांव में सम्पन्न हुआ सपा का पी डी ए जन पंचायत 

करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवादी पार्टी के पी डी ए जन पंचायत के तहत गुरुवार को सपा प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह ने करछना के बरसवल गांव आकर वहां क्षेत्रीय निवासियों को संबोधित किया और कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मन मे समाज के पीड़ितों के जीवन मे खुशहाली लाने के लिए P.D.A. के माध्यम से प्रत्येक बूथों पर जन पंचायत कार्यक्रम के तहत जनता को जगाना है। उन्होंने बताया कि पी डी ए पंचायत का मतलब है पीड़ितों की पंचायत। जो जो भी पीड़ित हैं उन सबको एक करके चलना है और उनके पीड़ा के निदान के लिए एकजुट होकर अखिलेश यादव के नेतृत्व मे वर्तमान पीड़ादायक सरकार को बदलना है। नरेंद्र सिंह ने कहा कि P.D.A. पंचायत का सीधा मतलब पीड़ितों की पंचायत से है जिसका अर्थ है कि हम उन सभी वर्गों के गरीब शोषित लोगों के लिए लड़ेंगे और उन सभी को एक करेंगे और सब P.D.A. वाले मिलकर N.D.A. को हरायेंगे यही समाजवादी पार्टी का अभियान पी. डी. ए. जन पंचायत अभियान है। इसी अभियान के तहत प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह ने सभा को संबोधित किया और सभी कार्यकर्ताओं को यह निर्देशित किया कि गांव-गांव हर बूथ में जाकर पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार की उपलब्धियां और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे मे लोगों के बीच में चर्चा करें और वर्तमान भाजपा सरकार की नाकामियों से तुलनात्मक चर्चा करते हुए जन पंचायत करना है। कार्यक्रम में भागीरथी बिंद, राजू पासी, कामेश्वर सिंह, रामानन्द यादव,संतबक्स सिंह, राजू पाल, श्याम कली, विटोला देवी , सरस्वती देवी,मुन्ना लाल यादव, प्रेम चंद यादव, श्याम हित आदिवासी, हरी लाल आदिवासी सहित बहुत लोग मौजूद रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad