मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। तहसील क्षेत्र के उरुवा विकास खंड अंतर्गत कुंवरपट्टी ग्राम सभा में माँ शीतला कृपा महोत्सव का शुभारंभ शनिवार 17 फरवरी से हो गया है। 19 फरवरी को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज जी का महोत्सव में आगमन होना था।कार्यक्रम मे उनके आशीर्वचन और दर्शन को लेकर लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और शांति व्यवस्था भी महत्वपूर्ण विषय है। लेकिन वर्तमान समय में प्रयागराज में माघ मेला और पुलिस भर्ती परीक्षा के कारण स्थानीय पुलिस को इस बड़े कार्यक्रम को संपादित कराना मुश्किल हो रहा है । महाराज जी की बड़ी लोकप्रियता है और ऐसे में उनके लाखों भक्तों की भीड़ को सुरक्षा दे पाना पुलिस के लिए मुश्किल है। जिसके कारण पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के कार्यक्रम को निरस्त किया गया है।