Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

शहीद महेश यादव का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा: डॉ मानसिंह यादव

SV News

शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता: संदीप सिंह पटेल

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए देश के 40 जवानों की पांचवी बरसी है। मेजा के टुडिहार गांव में शहीद महेश यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अतिथियों ने हमले में शहीद सीआरपीएफ के 40 जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शहादत दिवस श्रद्धांजलि समारोह के मुख्य अतिथि रहे एमएलसी डॉ मानसिंह यादव ने बुधवार को मेजा के टुडिहार गांव में शहीद महेश यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद जवानों के शौर्य को सलाम करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

SV News
शहीद महेश यादव को नमन करती पत्नी संजू व दोनों बेटे 

विशिष्ट अतिथि रहे विधायक मेजा संदीप सिंह पटेल ने महेश यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर शहीद हुए जवानों को याद करते हुए कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए माँ भारती के वीर सपूतों के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। मातृभूमि की सेवा और गौरव की रक्षा करने वाले आप जैसे देश के बहादुर बेटे हम भारतवासियों के हृदय में एक दिव्य ज्योत बनकर युगों-युगों तक अमर रहेंगे। मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ मानसिंह यादव ने कहा कि यह माटी आपके बलिदान एवं सेवा के ऋण से कभी उऋण न हो सकेगी।

SV News
शहीद महेश यादव को नमन करता सिपाही  

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष यमुनापार पप्पू लाल निषाद ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले अमर बलिदानियों को शत-शत नमन। भारत माता के वीर सपूतों का बलिदान राष्ट्र सेवा का सर्वोच्च प्रतिमान है। आप सभी की वीरता और बलिदान के आगे प्रत्येक भारतीय नतमस्तक है। वहीं अतिथियों द्वारा वीर शहीद महेश यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देने के दौरान शहीद के परिवार की आंखें नम हो गई। शहीद की पत्नी संजू यादव, पिता राजकुमार यादव, भाई अमरेश यादव व मां ने महेश यादव को याद कर भावुक हो गए। 
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष मेजा विजयराज सिंह यादव, सपा नेता नितेश तिवारी, सपा नेता ईंजी जगदीश सिंह यादव, जयशंकर भारती, सपा नेता रक्षामंत्री यादव, रामजी यादव, ओमनारायण विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad