प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गुरुवार को विकास भवन के सभागार में जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारियों की बैठक आहूत की गई है। बैठक में जिला विकास अधिकारी परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण आदि अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न विकास कार्यों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही आकांक्षात्मक विकास करो के खंड विकास अधिकारी व विभिन्न विभागों से आए हुए अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। साथ ही विभिन्न विकास कार्यक्रमों पंचायत विभाग, मनरेगा, आवास योजना की समीक्षा खंड विकास अधिकारियों के साथ की गई। उक्त के अतिरिक्त आपूर्ति विभाग के केंद्रों विस्तृत समीक्षा करते हुए समस्त केंद्रों को संचालित करने के निर्देश दिए गए।