पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा व कई पुलिस अधिकारियों ने दी विदाई
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज जिले के आईपीएस अधिकारी संतोष कुमार मीना, आईपीएस अधिकारी अभिनव त्यागी व आईपीएस अधिकारी चिराग जैन का स्थानांतरण होने पर पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने रिजर्व पुलिस लाइन में भावपूर्ण विदाई दी। सरकारी कर्मचारी का स्थानांतरण एक स्थान से दूसरे स्थान पर होना कोई बड़ी बात नहीं होती। मगर काबिलियत रखने वाले अधिकारी और कर्मचारी को शहर की जनता सदैव के लिए याद रखती है। ऐसा ही काम प्रयागराज जिले में आईपीएस अधिकारी अभिनव त्यागी, आईपीएस अधिकारी संतोष कुमार मीना व आईपीएस अधिकारी चिराग जैन का रहा है। बुधवार को विदाई समारोह में पुलिस अधिकारियों ने उनका अभिनंदन कर उन्हें विदाई दी। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कई पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।