Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: शीर्ष समिति की सप्तम बैठक से पूर्व प्रमुख सचिव, नगर विकास ने की समीक्षा बैठक

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी शीर्ष समिति की सप्तम बैठक हेतु प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा मंगलवार को प्रमुख सचिव, नगर विकास,  अमृत अभिजात द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी। बैठक में लगभग 29 परियोजनाओं पर चर्चा की गयी जिनमें शहर के सौन्दर्याकरण से संबंधित कई परियोजनाएं सम्मिलित हैं। 
प्रस्तावित परियोजनाओं में नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डों की 198 सड़को का विकास कराना प्रस्तावित है। इसके अन्तर्गत कच्ची सड़कों के अपग्रेडेशन तथा नालों की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। जनपद के 07 घाटो के उच्चीकरण एवं सौन्दर्याकरण का कार्य भी प्रस्तावित है इसमें बलुआघाट, अरैल घाट, मौज गिरि घाट, काली घाट, रसूलाबाद घाट, छतनाग घाट तथा नागेश्वर घाट सम्मिलित हैं। 
शहर के 05 विभिन्न स्थानों पर वेन्डिंग जोन बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया है, जिसमें बक्शी बांध, नैनी पुराने पुल के पास का इलाका, माधोपुर सब्जी मण्डी, जी०टी० जवाहर चौराहा तथा कानपुर रोड सम्मिलित हैं। वेन्डिंग जोन के अन्तर्गत शेड्स, पिलर, लाइटिंग, फसाद, पार्किंग स्थल तथा ट्रैफिक जंक्शन का विकास कराया जाना प्रस्तावित है। शहर के दो मुख्य चौराहों पर महर्षि वाल्मीकि एवं ब्रम्हा जी की मूर्ति का भी प्रस्ताव रखा गया है। बोट क्लब के पास वाटर लेजर शो प्रारम्भ करने तथा आस-पास के इलाके में वेडिंग जोन, पार्किंग, चिल्ड्रेन पार्क एवं सेल्फी प्वाइंट बनाने आदि पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।
जनपद के कई सडकों के विकास के अन्तर्गत टैगोर टाउन में यशलोक हास्पिटल से बाल्सन चौराहे तक सडक पटरी सुधार कार्य, नैनी मिर्जापुर रोड डेज मेडिकल कालेज से अमर शहीद लालमणि पेट्रोल पम्प तक मार्ग प्रकाश व्यवस्था, प्रयागराज मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा (लेप्रोसी चौराहा) से रज्जू भैया कालेज तक सडक के सुदृढीकरण का कार्य, नये यमुना पुल के पूरब ओर ढलान पर लेप्रोसी चौराहे व बस स्टेशन चार्जिंग सेन्टर के बीच लैण्डस्केप के साथ औद्योगिक कार्य, सरस्वती हाईटेक सिटी परिसर के अन्दर पार्किंग स्थल तक पहुंच मार्ग तथा सीमेट्री रोड बैरहना कासिंग से यमुना बैंक रोड के सड़क का सुदृढीकरण एवं सौन्दर्गीकरण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। सर्किट हाउस के उच्चीकरण हेतु प्रस्तावित कार्यों पर चर्चा करते हुए वहां पर लोकल फ्लेवर्स जिसके अन्तर्गत कुम्भ, प्रयागराज की कल्चरल हैरिटेज तथा ओडीओपी जैसी थीम दर्शाने का प्रस्ताव दिया गया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad