विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही पटना कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। विंध्याचल रेलवे स्टेशन के अप लाइन पर गुरुवार की सुबह ट्रेन रुकते ही एसी कोच से फायर अलार्म की घंटी बजी। कोच में मौजूद कर्मचारियों ने वाकी-टाकी से स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इसके बाद गाड़ी को आगे रवाना नहीं किया गया। मरम्मत कार्य करने के एक घंटे बाद ट्रेन को मुंबई के लिए रवाना किया गया।
विंध्याचल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर तीन पर पटना से आ रही पटना कुर्ला एक्सप्रेस (13201) सुबह छह बजकर 10 मिनट पर खड़ी हुई तो अचानक एसी कोच से फायर अलार्म बजने लगा। कोच से धुआं निकलने की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी गई। तत्काल रेलकर्मी पहुंचे। मरम्मत कार्य कर सुबह सात बजकर 20 मिनट पर ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
विंध्याचल रेलवे स्टेशन अधीक्षक इरफान सिद्दीकी ने बताया कि पटना कुर्ला एक्सप्रेस एसी कोच में धुंआ निकलने के कारण एक घंटे गाड़ी खड़ी रही। मरम्मत कर आगे ट्रेन को रवाना किया गया।