विधायक बोले- शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रहे कमिश्नर
प्रयागराज (राजेश सिंह)। हंडिया के सपा विधायक हाकिम लाल बिंद ने हंडिया कोतवाली अंतर्गत आने वाले बरौत पुलिस चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाया है। सपा विधायक की शिकायत का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक ने आरोप लगाया कि शांति भंग जैसी धाराओं में भी बरौत चौकी इंचार्ज के द्वारा दस-दस और बीस-बीस हजार रुपये की वसूली एक दलाल के माध्यम से कराई जा रही है। वह आगे कहते हैं कि लिखित और मौखिक शिकायत के बाद भी अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। विधायक ने भाजपा की जीरो टॉलरेंस की नीति पर भी सवाल खड़ा किया। कहा कि भाजपा सरकार में जब लोकतंत्र पर ही आघात किया जा रहा है कि जीरो टॉलरेंस की नीति कहां कार्य करेगी।
सपा विधायक ने कहा कि गृह सचिव, पुलिस कमिश्नर और डीसीपी से चौकी इंचार्ज की शिकायत कई बार की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नहीं हो सकी है। आरोप लगाया कि दरोगा लोगों से घूम-घूम कर कह रहा है कि हाकिमलाल सत्ता पक्ष के विधायक नहीं हैं, वह विपक्ष के विधायक हैं। मेरा कुछ भी उखाड़ नहीं पाएंगे। विधायक बोले कि आए दिन बरौत क्षेत्र की जनता धन उगाही की शिकायत लेकर आ रही है। 151 जैसे मामले में भी दरोगा मोटी वसूली से नहीं बाज आ रहे हैं। कहा कि अगर दलाल के मोबाइल कॉल डिटेल खंगाली जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।