नैनी, प्रयागराज (राजेश सिंह)। नैनी में लेप्रोसी चौराहे के पास में ट्रक चालकों से अवैध वसूली का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें एक ट्रैफिक सिपाही ट्रक चालकों से रुपये लेता नजर आ रहा है। वीडियो कथित तौर पर नैनी के लेप्रोसी चौराहे का बताया जा रहा है। वीडियो दिन भर चर्चा का विषय बना रहा।
28 सेकेंड के इस वीडियो में एक ट्रैफिक सिपाही ट्रक चालकों से रुपये लेकर उन्हें पास करता दिख रहा है। यह वीडियो लेप्रोसी चौराहे का बताया जा रहा है। इसमें सिपाही ट्रक चालकों से रुपये वसूलता नजर आता है। उक्त वीडियो में सिपाही के पास एक व्यक्ति भी सफेद कुर्ता पायजामा पहने खड़ा है और उससे कुछ बातें करता है। वसूली करने वाला उक्त सिपाही जैकेट पहने हुए है। जिससे यह समझ में नहीं आ रहा है कि वह सिपाही है या होमगार्ड है। यह जांच का विषय है। वसूली का वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।