प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर स्थित मेजा थाना क्षेत्र के मूल निवासी भारतीय जनता पार्टी के नेता व भारतीया खाद्य निगम के सदस्य डॉ. चन्द्रमोहन सिंह अस्थाई निवासी जार्जटाउन, प्रयागराज में रहने वाले को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने जार्जटाउन थाने में तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बता दें कि मेजा क्षेत्र के कनिगड़ा गांव निवासी चन्द्रमोहन सिंह पुत्र संतलाल सिंह ने जार्जटाउन थाने में तहरीर देकर बताया कि वह वर्तमान समय में 44/14, लाउदर रोड, जार्जटाउन, प्रयागराज पर निवास करता है और वर्तमान समय में वह भारतीय खाद्य निगम, भारत सरकार में सदस्य के पद पर है। बीती रात लगभग 10 बजकर 58 मिनट पर उनके मोबाइल नं. 9935251396 पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल नं. 7390815896 से फोन कर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई, तथा बार-बार धमकाया गया कि राम मंदिर के नाम पर मीटिंग कराने व भाजपा की नेतागिरी तुम्हारी जान नहीं बचा पाएगी। पीड़ित ने फोन काट दिया, फिर दुबारा उसी नंबर से 11 बजकर 10 मिनट पर फोन कर भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए धमकी दिया कि तुम ज्यादा नेतागिरी कर रहे हो, सुधर जाओ और तुम्हारे लिए अच्छा है कि राजनीति छोड़ दो अन्यथा किसी दिन जान से मारे जाओगे और तुम्हारे घर वालों को तुम्हारी अस्थियाँ भी टुकड़ों- टुकड़ों में बटोरना पड़ेगा। उन्होंने पुलिस को आगे बताया कि वर्ष 2019 में पहले भी उनको जान से मारने की धमकी दी गई थी तथा एक सप्ताह के अंतराल पर उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ था और जान से मारने की नियत से उन पर फायरिंग की गई थी। जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे। बीती रात मिली धमकी से पीड़ित व उनके परिजन काफी डरे सहमे हैं। पीड़ित के साथ कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं जार्जटाउन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।