मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा में भांजी के पति, सास-ससुर व परिवार के लोगों द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर भांजी की सूचना पर उसके घर गए अधिवक्ता पर जानलेवा हमला किया गया है। मामले में अधिवक्ता को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के उधरेगा निवासी राधेश्याम विश्वकर्मा ने मेजा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को वह तहसील परिसर में थे तभी उनकी भांजी निशा विश्वकर्मा पत्नी प्रदीप कुमार निवासी भड़ेवरा ने फोन कर बताया कि उसके पति, सास-ससुर व परिवार के लोगों द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसकी सूचना पर उक्त लोगों को समझाने के लिए वह अपने अधिवक्ता साथी दिनेश सिंह के साथ दोपहर उसके घर गए। राधेश्याम विश्वकर्मा का आरोप है कि वहां पहुंचने पर उसकी भांजी के पति, सास-ससुर व परिवार के लोग एकराय होकर उन पर हमला कर दिया। जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है। उनके साथी दिनेश सिंह को भी चोट लगी है। राधेश्याम विश्वकर्मा की सूचना पर उनके घर उधरेगा से पहुंचे उनके घर के लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार कर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं राधेश्याम ने मेजा कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।