Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

गुरूदेव महाराज और बजरंगबली के प्रेरणा से शुरू हुआ अन्न क्षेत्रःबलवीर गिरि महाराज

 

sv news

अन्न क्षेत्र में हजारों लोग प्रतिदिन पा रहे प्रसाद

प्रयागराज (राजेश शुक्ल)। मठ बाघंबरी गद्दी और हनुमान मंदिर के महंत रहे गोलोकवासी परम् गुरूदेव नरेन्द्र गिरि जी महाराज व बजरंग बली महाराज के कृपारूपी आशीर्वाद से हमने दो बातें में ठानी थी जिसे पूर्ण होते देख रहा हूं। प्रथम यह कि बंधवा स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण के समीप जितने भी भिक्षुक हैं उन्हें मैं अन्न क्षेत्र के माध्यम से प्रसाद रूपी भोजन का वितरण कर सकूं और दूसरी बात हनुमान मंदिर प्रांगण (संगम क्षेत्र) में कारीडोर की स्थापना। 

sv news


उक्त बातें बाघंबरी मठ के पीठाधीश्वर बलवीर गिरि महाराज ने सूरज वार्ता प्रतिनिधि को एक भेंट के दौरान बताया कि बजरंग बली की कृपा से दोनों कार्य पूर्ण रूप से स्नैह-स्नैह आगे बढ़ रहे हैं। मंदिर के समीप के भिक्षुकों के साथ ही साथ आज हजारों की संख्या में लोग अन्न क्षेत्र के प्रसाद को ग्रहण कर रहे हैं। यह कैसे हुए मुझे इसका तनिक भी भान नहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ गुरूदेव महाराज नरेन्द्र गिरि जी के संकल्पों की पूर्ति के लिए हमने गुरूदेव महाराज के समाधि स्थल पर संकल्प लिया कि मंदिर प्रांगण को कारीडोर से जोड़ने के लिए हमे आगे कदम बढ़ाना है, और फिर हमने गुरूदेव भगवान के प्रयासों और उनके द्वारा बढ़ाये गये कदम को आत्मसात करते हुए उन्हीं कागजों को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री

योगी आदित्यनाथ महाराज से संपर्क किया। संपर्क का नतीजा अच्छा रहा और बजरंगबली की कृपा से हमें शुभ सूचना उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा मिला, कि संगम स्थित हनुमानजी का मंदिर कारिडोर के रूप में विकसित किए जाने का आदेश प्राप्त हुआ है।

श्री महाराज ने बताया कि मेरे आराध्य गुरूदेव और प्रभु बजरंगबली की कृपा है कि वर्तमान में अन्न क्षेत्र के द्वारा हजारों भिक्षुकों को प्रतिदिन अलग-अलग प्रसाद रूपी भोजन परोसा जा रहा है।

श्री महाराज ने बताया कि गौसेवा कार्य जो सदियों से मठ में चलता आ रहा है उसे विस्तार देने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। वर्तमान में मठ में 101 गायों का पालन-पोषण किया जा रहा है उसमें अब विस्तार किया जा रहा है। गौशाला के समीप ही ‘गौशाला राजमहल’ का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें हजार गायों के रहने की व्यवस्था की जाएगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad