मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा विकासखंड के मदरहा निधि का पूरा गांव में क्षतिग्रस्त रास्ते को बनाए जाने को लेकर प्रधान सुषमा देवी ने एमएलसी से मांग की थी। एमएलसी ने उक्त सड़क को डामरीकरण व सीसी रोड बनाए जाने के लिए निर्माण विभाग को पत्र लिखा है।
एमएलसी डॉ के पी श्रीवास्तव ने लोक निर्माण विभाग को लिखा कि ग्राम मदरहा निधि का पूरा ब्लॉक मेजा में नाई बस्ती के बगल से मदनगोपाल मिश्र के मकान तक जिसकी लम्बाई लगभग एक किलोमीटर तक है। जिस पर किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है। इस सड़क पर रोलर द्वारा समतल किया गया था। उसके बाद इस सड़क पर कोई काम नहीं हुआ। इस सड़क से लगभग सौ घरों के लोगों का आवागमन है। बरसात के दिनों में तो लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सड़क के बन जाने से हजारों नागरिकों को आवागमन में सुविधा हो जायेगी। उन्होंने उक्त समतल सड़क पर डामरीकरण अथवा सी.सी. सड़क बनाने की मांग की है।