प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के शिवकुटी स्थित छावनी क्षेत्र में सेना के जवान की पत्नी का शव घर में फंदे से लटकता मिला। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जाहिर की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मूलरूप से कानपुर के रहने वाले देवेंद्र सिंह की वर्तमान में तैनाती फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ में है। उनका परिवार शिवकुटी इलाके के सेना की छावनी में रहता है। बुधवार को उनकी पत्नी श्रीजी अवस्थी (34) का शव फंदे से लटकता मिलने पर परिजन बदहवास हो गए। घटना के बाद कैंट के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में घरेलू कलह की बात सामने आई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।