यज्ञ, सुंदरकांड रुद्राभिषेक और आरती के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम
नैनी, प्रयागराज (राजेश सिंह)। बुधवार को यमुनानगर के नैनी कोतवाली के छिवकी पुलिस चौकी में भव्य मंदिर का शिलान्यास हुआ। जिसमें प्रभु भोलेनाथ और हनुमान जी के साथ गणेश जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा सुंदरकांड यज्ञ के साथ संपन्न हुआ। साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसाद वितरित किया गया। क्षेत्र के कई भक्तजन प्रसाद ग्रहण किए। मंदिर का नाम श्री शिव विघ्न हरण हनुमान मंदिर आचार्य नागेंद्र कुमार मिश्रा, आचार्य बृजभूषण ओझा, ने नामकरण किए। साथ में बाबा मऊ हरिया बाबा आकर मंदिर का आयोजन में शक्ति भोग लगाए।
आयोजन में पुलिस प्रशासन की ओर से नैनी थाना प्रभारी यशपाल सिंह, छिवकी पुलिस चौकी प्रभारी अमित सिंह, उप निरीक्षक रामानंद सिंह यादव, उप निरीक्षक आनंद सिंह, कांस्टेबल संजय कुमार के अलावा पार्षद पूजा यादव, सोनू सोनकर, इंद्रजीत यादव, शैलेश कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।