प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के कोरांव में गाढ़ा चौराहे पर रविवार दोपहर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी गई। वारदात दोपहर में हुई और पुलिस को सूचना 5 घंटे बाद शाम 6 बजे के करीब मिली। हत्या क्यों और किसने की, इस संबंध में पुलिस देर रात तक कोई तहरीर न मिलने की बात कहती रही। हालांकि, चर्चा रही कि गांव के ही कुछ दबंगों ने उसे कुछ दिन पूर्व हुए विवाद की रंजिश में सरेआम लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार डाला। मृतक रेवती रमन शुक्ला (38) ग्राम शुक्लपुर बरोहा का रहने वाला था। उसके माता-पिता और पत्नी की मौत हो चुकी है। उसके तीन बच्चे हैं। रविवार शाम 6 बजे के करीब कोरांव पुलिस को यूपी 112 कंट्रोल रूम लखनऊ से सूचना मिली कि गाढ़ा चौराहे के पास एक युवक गंभीर हाल में जख्मी पड़ा है। सूचना पर पहले 112 और फिर कोरांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के माथे और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी ठोस चीज से उस पर ताबड़तोड़ वार किए गए। पुलिस उसे अस्पताल ले गई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चर्चाओं के मुताबिक गांव के ही कुछ दबंगों ने वारदात को अंजाम दिया। दोपहर में फोन कर रेवती रमन को गाढ़ा चौराहे पर बुलाया और वह जैसे ही पहुंचा, उस पर हमला बोल दिया। कोरांव इंस्पेक्टर चंद्रपाल सिंह का कहना है कि मृतक थाने का हिस्ट्रीशीटर था और उस पर कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं। हत्या किसने और क्यों की, इस बाबत जांच पड़ताल की जा रही है।