आधा दर्जन देशी बम, रुपए, मोबाइल व स्कूटी बरामद
प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना कीडगंज पुलिस व एसओजी नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट के मुकदमे में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से आधा दर्जन देशी बम, मोबाइल, रुपए व स्कूटी बरामद किया गया है।
बता दें कि बुधवार को थाना कीडगंज के उपनिरीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी बैरहना, उपनिरीक्षक रमेश यादव, उपनिरीक्षक आशीष कुमार चौबे, प्रभारी एसओजी नगर के द्वारा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने लूट के मुकदमे में वांछित मोहम्मद सद्दाम पुत्र मोहम्मद मकबूल निवासी मकान नंबर 9 नई झूंसी थाना झूंसी व सौरभ निषाद पुत्र पंकज निषाद निवासी 115/105 नई बस्ती थाना कीडगंज को मुखबिर खास की सूचना पर बुधवार को परेड ग्राउण्ड थाना क्षेत्र कीडगंज से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से आधा दर्जन अवैध देशी बम, एक मोबाइल फोन (वन प्लस), नौ हजार तीन सौ रूपये नकद व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गयी।