मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। हाल ही में सेवानिवृत्त हुए मांडा में रेलवे पुलिस चौकी पर तैनात आरपीएफ दरोगा भरत भूषण त्रिपाठी का सोमवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 55 वर्ष के थे। उनके निधन से परिवार में कोहराम मच गया। वह झूंसी प्रयागराज स्थित अपने आवास पर रह रहे थे। वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली।
बता दें कि आरपीएफ दरोगा भरत भूषण त्रिपाठी मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले थे और उनकी तैनाती प्रयागराज के मांडा रेलवे पुलिस चौकी पर थी। अभी उनका कार्यकाल पांच वर्ष बाकी था। लेकिन पिछले दिनों उन्होंने अपने स्वेच्छा से सेवानिवृत्त हो गए। तब से वह झूंसी स्थित अपने आवास पर बच्चों के साथ रह रहे थे। सोमवार रात दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। जैसे ही उनके निधन की सूचना रेलवे पुलिस चौकी पर पहुंची तो विभागीय साथियों में शोक की लहर दौड़ गई। साथी दरोगा मनोज त्रिपाठी व अरविन्द शुक्ला ने बताया कि वह बहुत ही हंसमुख स्वभाव के थे और ड्यूटी के दौरान साथियों के साथ बहुत विनम्रता से पेश आते थे।