पार्टी कार्यालय मे बैठक कर किया गया स्वागत
प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को बैठक करके आगामी लोकसभा चुनाव मे पार्टी तथा गठबंधन को जीत दिलाने तथा समाजवादी युवजन सभा के नव नियुक्त प्रदेश सचिव हिमांशु सिंह का स्वागत किया गया।
हिमांशु सिंह सपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह के सुपुत्र हैं और पार्टी के संघर्षो और आंदोलनों में हमेशा सक्रिय रहते हैं। हर साल "यूथ मिलन समारोह" का आयोजन करके हिमांशु सिंह युवाओं मे लोकप्रिय हैं।प्रदेश सचिव मनोनीत होने की खुशी मे जमुनापार, गंगापार सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं युवाओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया एवं मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा किया। इस अवसर पर अखिलेश यादव जिन्दाबाद के नारों से पार्टी कार्यालय का वातावरण गुंजायमान रहा।
प्रदेश सचिव हिमांशु सिंह ने उपस्थित सभी नेताओं कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए कहा कि किसानों और युवाओं के असल हितैषी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ही हैं। हम सभी को मिलकर सपा और गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को जीत दिला कर भाजपा के जनविरोधी पाये को हिला देना है।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष जमुनापार पप्पू लाल निषाद, जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, राम निरंजन विश्वकर्मा, राम अवध पाल, कामेश्वर सिंह, शुभम सिंह राणा, नाटे चौधरी,चंदू यादव, मुन्ना सिंह,इंद्रजीत यादव,कमलेश यादव,संदीप यादव,विकास यादव,अभिषेक यादव,कोमल यादव,रामू सैनी,भोला पाल,दुर्गेश शर्मा, शिबलू सिंह,अंकित शर्मा सहित अन्य कई लोग रहे।