दो लाख रूपये का चेक आज सपा जिलाध्यक्ष पप्पूलाल निषाद ने मृतक की माँ गुड्डी देवी को सौंपा
गत 7मार्च को अखिलेश यादव के प्रयागराज आने पर मिले थे विद्याकांत के परिजन
प्रयागराज (राजेश सिंह)। सूदखोरों के आतंक से पीड़ित होकर प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इरादत गंज निवासी युवक विद्याकांत यादव (24) वर्ष द्वारा गत 3मार्च को आत्महत्या कर लेने के मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शोक जताते हुए परिजनों को दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता की है। आज मृतक की माता श्रीमती गुड्डी यादव के नाम का दो लाख रूपये चेक सपा जिलाध्यक्ष पप्पूलाल निषाद ने सौंपा।
ज्ञात हो कि गत सात मार्च को सपा मुखिया अखिलेश यादव के प्रयागराज आने पर पीड़ित परिवार ने उनसे मुलाक़ात कर अपनी पीड़ा जताई थी। अखिलेश यादव ने उन्हें आर्थिक मदद एवं न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था।
जिलाध्यक्ष यमुनापार पप्पूलाल निषाद को आप बीती बताते हुए मृतक के पिता अवध बिहारी एवं विधवा कल्पना देवी आदि परिजन ने कहा कि आज भी दहशत में जी रहे हैं। जिन लोंगो पर विद्याकांत को उत्पीड़ित करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था उनमें से मात्र एक अभियुक्त ही गिरफ्तार हो पाया है। इससे परिजन पुलिस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। चेक सौंपने गए सपा नेताओं में सर्व श्री पप्पूलाल निषाद, जय शंकर भारतीय, राजू पासी, अजीत यादव, प्रदीप निषाद, मो गौस, रमाकांत, इन्द्रेश, बृजेश यादव, सोनू केसरवानी, घनश्याम यादव आदि रहे।