Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

'देश ने घोषणा कर दी है अबकी बार 400 पार', नगरकुर्नूल में जनसभा में बोले पीएम मोदी

sv news

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दक्षिण के दो राज्यों का दौरे पर हैं। लोकसभा चुनावों में  370 सीटें जीतने के लक्ष्य के लिए पीएम मोदी लगातार रैलियां कर रहे हैं। फिलहाल पीएम मोदी तेलंगाना पहुंच चुके हैं। यहां के नगरकुर्नूल में वह एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित कर रहे हैं। इसके बाद वे कर्नाटक जाएंगे। कर्नाटक के कुलबर्गी में वे एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में 2024 के चुनाव का बिगुल बजने जा रहा है। टीवी वाले बता रहे हैं कि अब से कुछ ही देर बाद दिल्ली में चुनाव की तारीखों का एलान हो जाएगा। लेकिन तारीखों के औपचारिक एलान के पहले ही देश की जनता ने, देश ने नतीजों का एलान कर दिया है। देश ने घोषणा कर दी है- अबकी बार 400 पार।

बीआरएस का क्या हाल हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'तेलंगाना में विधानसभा के चुनाव के दौरान मैं यहां आया था तब मैंने देखा था कि जनता के दिल और दिमाग में बीआरएस के खिलाफ इतना गुस्सा था और उसका नतीजा भी हमने देखा कि उसका क्या हाल हुआ है... अब तेलंगाना के लोगों ने मोदी को फिर से वापस लाने का फैसला सुना दिया है।'

तेलंगाना चक्की के दो हिस्सों में पिसता रहा

पीएम मोदी ने कहा, 'तेलंगाना को हमारे देश में 'गेटवे ऑफ साउथ' कहा जाता है। यह एनडीए और मोदी की प्राथमिकता रहा है, इन 10 वर्षों में हमने देखा कि कैसे तेलंगाना चक्की के दो हिस्सों में पिसता रहा है जिसमें एक हिस्सा कांग्रेस का और दूसरा हिस्सा बीआरएस का था। कांग्रेस और बीआरएस ने मिलकर तेलंगाना के विकास के हर सपने को चकनाचूर कर दिया है। अब तो मुश्किल यह है कि यहां कांग्रेस के पंजे का कब्जा हो गया है। पहले बीआरएस की महा लूट और कांग्रेस की बुरी नजर... कांग्रेस के लिए पूरा राज्य तबाह करने के लिए पांच वर्ष भी बहुत हैं।'

दशकों तक देश में गरीबी हटाओ का नारा दिया

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने दशकों तक देश में गरीबी हटाओ का नारा दिया। लेकिन, गरीब के जीवन में कोई बदलाव आया क्या? कांग्रेस ने एससी, एसटी, ओबीसी को वोटबैंक के तौर पर इस्तेमाल किया। लेकिन, समाज के हालात सुधरे क्या? बदलाव तब आया, जब देश ने मोदी को पूर्ण बहुमत का आशीर्वाद दिया। क्योंकि, बदलाव की एक ही गारंटी है। मोदी की गारंटी।'

उन्होंने आगे कहा, 'बीआरएस भी कांग्रेस के ही नक्शेकदम पर चलने वाली पार्टी है। केसीआर तो कहते हैं कि भारत को नए संविधान की जरूरत है। क्या ये बाबा साहब डॉ. अंबेडकर को अपमानित करने का कृत्य नहीं है? केसीआर ने दलित बंधु योजना से दलितों को धोखा दिया।'

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad