मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर में पांच इंस्पेक्टर व नौ सब इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण किया गया है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक “अभिनन्दन” द्वारा उक्त पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया। जिसमें निरीक्षक राजीव कुमार सिंह —पुलिस लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक थाना जिगना, निरीक्षक अशोक कुमार यादव—पुलिस लाइन/जिगना से अपराध शाखा विवेचना सेल, निरीक्षक रामप्रित यादव—पुलिस लाइन से अपराध शाखा विवेचना सेल, निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार—पुलिस लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक थाना कोतवाली देहात, निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह—अतिरिक्त निरीक्षक थाना कोतवाली देहात से अतिरिक्त निरीक्षक थाना चुनार, उपनिरीक्षक सुभाषचन्द्र बौद्ध—पुलिस लाइन से थाना कछवां, उपनिरीक्षक अविनाश प्रकाश राय—पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कस्बा कछवां, उपनिरीक्षक राजेश कुमार—चौकी प्रभारी कस्बा कछवां से वरिष्ठ उप-निरीक्षक थाना मड़िहान, उपनिरीक्षक रामचीज तिवारी—पुलिस लाइन से थाना कोतवाली शहर, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार राय—पुलिस लाइन से थाना कोतवाली कटरा, उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह—पुलिस लाइन से थाना कोतवाली देहात, उपनिरीक्षक मोहन राम—पुलिस लाइन से थाना मड़िहान, उपनिरीक्षक सुनील कुमार मिश्रा—पुलिस लाइन से थाना कोतवाली कटरा, उपनिरीक्षक रमेश सिंह—थाना जिगना से थाना अहरौरा स्थानांतरित किया गया।