Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

जन जागरूकता अभियान के तहत यूपी 112 की टीम ने लोहिया मैदान में नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक

SV News

शहाबगंज, चंदौली (राजेश यादव)। जनता में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना जगाने और यूपी 112 पुलिस की त्वरित सहायता प्राप्त करने के लिए जागरूकता अभियान टीम जिला चंदौली के थाना एवं ब्लॉक अंतर्गत डॉ राम मनोहर लोहिया शिक्षण संस्थान अमांव शहाबगंज चंदौली पहुंचीं।
उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन विभाग का जागरूकता मिशन 112 के तत्वाधान में ऋद्धि सांस्कृतिक दल वाराणसी के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया जागरूक। जागरूकता कलाकारों में मुख्य भूमिका विनित यादव हिमांशु श्रीवास्तव शशांक द्विवेदी रागनी विश्वकर्मा अवंतिका भारद्वाज ने निभाई। उत्तर प्रदेश पुलिस आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली का आधिकारिक नाम है जो पहले उत्तर प्रदेश राज्य व्यापी डायल 100 परियोजना के नाम से जानी जाती थी ।प्रदेश में 112 पुलिस की स्थापना सार्वजनिक सुरक्षा से संबंधित एक ही आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे देने के लिए की गई है। डॉ राम मनोहर लोहिया शिक्षण संस्थान अमांव शहाबगंज के प्ले ग्राउंड में पुलिस, अग्निशमन, महिला सुरक्षा,मेडिकल, दुर्घटना आपदा, साइबर अपराध, सहित योजनाओं के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। जिसमें आम जनता पुलिस विभाग की आकस्मिक योजनाओं से लाभान्वित हो सके और किसी भी विषम परिस्थिति में पुलिस की आपात सेवा का लाभ उठा सके। शासन द्वारा संचालित अभियान में महिला उत्पीड़न हो, आग लगने की सूचना ,दुर्घटना की सूचना फिर कहीं लड़ाई झगड़ा, चोरी, चेन स्नेचिंग सहित किसी भी तरह की अपराधी घटना हो तुरंत 112 डायल करते हैं कुछ मिनटों में पुलिस सहायता पीड़ित को प्राप्त होगी।
इस जान जागरूकता मिशन में उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रकाश यादव जी वरिष्ठ विद्वान अध्यापक चुल्हन शर्मा, श्यामजीत सिंह, रामा शर्मा, लाल बहादुर, कालिका प्रसाद, जनाब अली अहमद अंसारी, अजीत यादव, देवव्रत कुशवाहा तथा विदुषी ज्योति यादव, बबीता चौहान, प्रभाकेश्वर सिंह, रूबानो बानो एवं अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे। इस मिशन को शिक्षण संस्थान के प्रबंधक नंदलाल यादव पुजारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad