मऊआइमा,प्रयागराज (सुरेश मौर्या)। विकास खण्ड मऊआइमा के मऊदोस्तपुर 100 मिट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम का वर्चुअल शिलान्यास किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सहकारी मंत्री जे.पी. सिंह व विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र पटेल व विशिष्ठ अतिथि चेयरमैन कोपरेटिव बैंक शिव मोहन मौर्य रहे । कार्यक्रम आयोजक ने आए सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी भंडारण क्षमता हासिल करने के लिए देश भर में गोदाम बनाने की योजना को लॉन्च किया। इसके तहत अगले पांच साल में एक लाख 25 हजार करोड़ रुपये की लागत से 700 लाख मीट्रिक टन अनाज की भंडारण क्षमता के गोदाम बनाए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने 18 हजार कंप्युटरीकृत प्राथमिक किसान सहकारी समितियों (पैक्स) का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर मिठाई लाल, अखिलेश शुक्ला ठेकेदार, बिलाल अहमद, अनिल पटेल, अभिशासी अभियंता एस.के.सिंह, सहायक अभियन्ता एस.के.सिंह,डीआर पी. के. सिंह, आनन्द द्विवेदी, रज्जन शुक्ल आदि लोग उपस्थित रहे।