मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा के बरवा गांव निवासी एक युवक की भूटान में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। फोन से मिली सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग शव के इंतजार में हैं और कंपनी द्वारा कुछ स्पष्ट जानकारी न मिलने की बात कही।
मिली जानकारी के अनुसार बरवा गांव निवासी रमेश चंद्र बिन्द (40) पुत्र रामलाल बिंद भूटान में एक कंपनी में काम करता था। बीते शुक्रवार को रमेश की संदिग्ध परिस्थितियों में भुटान में मौत हो गई। वह भूटान में जेपी कंपनी में कई सालों से काम कर रहा था। परिजनों के अनुसार उन्हें फोन से रमेश के मौत की जानकारी मिली कि उसकी मौत के बाद उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। कंपनी के द्वारा परिजनों को कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। जिससे परिवार के लोग मायूस हैं और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।