सोशल मीडिया मैनेजमेंट के काम से आया था प्रयागराज
प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के सरायइनायत थाना क्षेत्र के अंदावा स्थित होटल के कमरे में शनिवार को एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक अमेठी का रहने वाला था। उसकी पहचान आयुष्मान शुक्ला (22) निवासी बनी पाठक का पूरा अमेठी के रूप में की गई। बताया जाता है कि वह सोशल मीडिया मैनेजमेंट का कार्य करता था। इसी सिलसिले में प्रयागराज आया था। अंदावां में उसने एक होटल बुक किया था। सुबह चेक आउट के समय काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर होटल के स्टाफ ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर जब अंदर प्रवेश किया तो उसकी लाश फंदे से लटक रही थी। उसने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया है इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।