मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। क्षेत्र के महाराज दण्डी स्वामी केशवाश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुनई गहरपुर में संविधान के जनक और भारत के प्रथम कानून मंत्री डॉ० भीम राव अम्बेडकर जी की 133वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि जिला महामंत्री भाजपा यमुनापार विक्रमादित्य मौर्य रहे। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में कहा कि बाबा साहब के विचार आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणादायक है। बाबा साहब भारत के संविधान निर्माता थे, उन्होने देश के लिए संविधान बनाया और दुनिया का सबसे लम्बा लिखित संविधान तैयार किया। जिला महामंत्री के साथ आये मण्डल मंत्री संजय तिवारी ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सशक्त शिक्षा के बल पर उन्होने जाति के बंधन को कमज़ोर कर दिया। उन्होने स्वयं तो शिक्षा हासिल की ही साथ ही दलित, वंचितों, मजदूरों और महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ खड़े होकर लंबी लड़ाई लड़ी। बाबा साहब के विचारों से सफल और मजबूत बनने की प्रेरणा मिलती है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान गुनई पंकज राव, गामा पटेल, तारकेश्वर दूबे, ओम प्रकाश शुक्ल, संदीप शुक्ल, कृष्ण मुरारी मिश्र, इन्द्रजीत बिन्द, अतुल द्विवेदी, सुभाष तिवारी, अखिलेश मिश्र, सुरेश विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।