लोक जागरण मंच के तत्वावधान में शत प्रतिशत वोट करने की शपथ
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। लोक जागरण मंच अधिवक्ता श्रेणी इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के बैनर तले मेजा तहसील सभागार में शनिवार को संवाद कार्यक्रम व शत प्रतिशत मतदान लोकमत परिष्कार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में स्वदेशी जागरण मंच के कश्मीरी लाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ट अधिवक्ता हाईकोर्ट महेश चंद्र चतुर्वेदी रहे। अध्यक्षता महेंद्र कुमार द्विवेदी अध्यक्ष बार एसोसिएशन मेजा ने किया।
इस दौरान मौजूद अधिवक्ताओं को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मौजूद महेश चंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी एकजुट होकर मतदान करें और लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज का सजग व जागरूक प्रहरी है इसलिए लोकतंत्र के महापर्व में आप लोगों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है।
मुख्य वक्ता कश्मीरी लाल ने कहा कि अधिवक्ता समाज का अभिन्न अंग है लोक तंत्र के इस महापर्व में शत प्रतिशत हिस्सा ले और समाज के अन्य लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करे। कार्यक्रम के आयोजक शासकीय अधिवक्ता अभिषेक तिवारी ने मौजूद लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर डा.अवधेश चंद्र श्रीवास्तव अधिवक्ता श्रेणी प्रमुख, सत्येन्द्र त्रिपाठी प्रांत सह संयोजक स्वदेशी जागरण मंच व बार एसोसिएशन मेजा के निवर्तमान अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ तुलसीदास तिवारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।