अपात्र उठा रहे सरकारी योजनाओ का लाभ
करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। भले ही केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने का दम्भ भर रहे हो।किंतु करछना तहसील मुख्यालय पर स्थित तहसील,थाना,ब्लाक व स्वास्थ्य केंद्र में भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम नही ले रहा है।बिना लेनदेन के किसी भी शिकायतकर्ता के शिकायती पत्र का निस्तारण नही हो पा रहा है।जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण करछना तहसील में गुरुवार को देखने को मिला।जंहा नायब तहसीलदार द्वारा अपने कर्मचारी से एक अधिवक्ता की फाईल करने के नाम पर दस हजार की मांग की जा रहीं थी।जिसकी शिकायत अधिवक्ता द्वारा बार एसोशिएसन करछना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह पिंटू से शिकायत किया गया।जिन्होंने मौके पर दर्जनों अधिवक्ताओं के साथ पहुँचकर नायब तहसीलदार को फटकार लगाया। ये तो सिर्फ बानगी मात्र है इसी तरह से अनेको मामले है।जंहा मुकदमो की फाइलों को कार्यालय के बजाय आवास पर ले जाकर मातहत कर्मचारियों के माध्यम से लाखों का ब्यारा नारा किया जाता है।इसी प्रकार केंद्र सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व खाद्यान विभाग का लाभ अपात्रों को दिया जा रहा है।इसका जीता जागता उदाहरण पुराघिसन गांव में देखने को मिल रहा है।उक्त गांव निवासी मोतीलाल सिंह पुत्र सुंदर लाल जो पंचायत विभाग से ग्राम पंचायत अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त होने के बावजूद पेंशन लेने के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जा रहा है।जिसे लेकर सचिन पटेल ने उपजिलाधिकारी से लिखित शिकायत कर प्रकरण की जांच कराकर दोषी के विरुद्ध रिकवरी के साथ कार्यवाही की मांग की है।इसी प्रकार थाना,ब्लाक,वन विभाग व स्वास्थ्य केंद्र में फैली भ्रष्टाचार की जड़े इस कदर फैल गयी है कि समाप्त होने का नाम नही ले रही है।जो आम जनमानस के लिए सोचनीय विषय बना हुआ है।