मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग के बगल क्षेत्र के बराही माता व दिघिया आरओबी के बिच अज्ञात अधेड का क्षत विक्षत शन मिलने से लोगो मे सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार,मांडा थाना क्षेत्र के गरेथा (बाराही माता धाम) व दिघिया आरओबी के बीच मंगलवार की सुबह अधेड़ का शव देखे जाने से लोगो मे सनसनी फैल गई। सूचना पर सब इंस्पेक्टर संनेस बाबू गौतम टीम के साथ मौके पर पहुचें। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए घंटो प्रयास किया। लेकिन शिनाख्त नही हो सकी। वही पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक अधेड के शव के साथ एक साईकिल भी बरामद की गई है। जिसे पुलिस चौकी पर रखा गया है।