प्रयागराज (राजेश सिंह)। बुधवार को यमुनानगर के करछना में पुआल के ढेर में आग लग गई और लालापुर में पीपल के पेड़ में आग लग गई। आग लगने से दोनों स्थानों पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए और फायरब्रिगेड को सूचना दी।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि लालापुर थाना क्षेत्र के घूरी गांव में पीपल के पेड़ में लगी आग की सूचना पर फायर स्टेशन बारा के कर्मचारी पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। घंटों बाद आग बुझ जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
वहीं दोपहर करछना थाना क्षेत्र के छरिबना रामपुर में पुआल के ढेर में आग लग गई। देखते ही देखते धुएं का गुब्बार उठने लगा तो बगल में खेत में खड़ी गेहूं की फसल तक आग न पंहुचे इसके लिए आग बुझाने के लिए ग्रामीण ने फायर स्टेशन नैनी को सूचना दी। तत्काल पंहुची फायरबिग्रेड ने घंटों मशक्कत कर आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बगल में खेत में खड़ी गेहूं की फसल भी चपेट में आ सकती थी।