Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज में चोरी की सात बाइक व अवैध तमंचा, कारतूस के साथ पांच शातिर चोर गिरफ्तार

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा सोमवार को पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। उक्त चोरों के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। 
बता दें कि सोमवार को थाना प्रभारी रामाश्रय यादव के नेतृत्व में दरोगा अभय चन्द्र, दरोगा दिग्विजय सिंह व दरोगा दीपक कुमार के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित प्रकाश में आए अभियुक्तों पंकज कुमार पासी पुत्र प्रमोद कुमार पासी निवासी उमरपुर नीवा थाना धूमनगंज, नासिर उर्फ सोनू पुत्र नाजिर निवासी चकनिरातुल 11/सी चकिया थाना खुल्दाबाद, एस के पंचू पुत्र शेख रफीक निवासी मिल्की नया टोला थाना इंग्लिश बाजार मालदा जनपद इंग्लिश बाजार (पश्चिम बंगाल) अस्थायी पता बेनर स्कूल के पास (मेक टाउन) झुग्गी झोपड़ी थाना करैली जनपद प्रयागराज, अमित पासी पुत्र रतन पासी निवासी नीवां थाना धूमनगंज व नितिन गुप्ता उर्फ मंझा पुत्र विजय गुप्ता निवासी सप्लाई डिपो न्यू कैंट रोटी गोदाम के पास थाना कैंट को मुखबिर की सूचना पर प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 3 के सामने थाना क्षेत्र सिविल लाइन्स से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए उक्त अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की सात बाइक, अवैध देशी तमंचा व दो अवैध जिंदा कारतूस बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोगों में धारा 411 की बढ़ोत्तरी की गई तथा थाना स्थानीय पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि नासिर उर्फ सोनू उपरोक्त हम लोगों की टीम का लीडर है। हमलोग भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर खड़े दो पहिया वाहनों की रेकी करते हैं तथा नकली चाभी लगाकर उनका लॉक खोलकर उन्हें चुरा लेते हैं। इस काम में अमित व नितिन उपरोक्त हमारा साथ देते हैं और ग्राहक खोजकर चोरी के इन वाहनों को बेच देते हैं। जिस वाहन का कोई ग्राहक नहीं मिलता है या पकड़े जाने का डर होता है उसे पंचू उपरोक्त को दे देते हैं। पंचू उस वाहन को काटकर कबाड़ में बेच देता है। चोरी किए हुए कुछ वाहनों की नम्बर प्लेट बदल कर हमलोग उन्हें प्रयोग में भी लाते हैं। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग वाहनों को चुराकर बेचते हैं तथा उससे प्राप्त धन से अपना जीविकोपार्जन करते हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad