मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। थाना मेजा पुलिस द्वारा चार अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। जिसके कब्जे से चोरी की तीन बाइक व चार अवैध देशी बम बरामद किए गए। शनिवार को सहायक पुलिस आयुक्त मेजा रवि कुमार गुप्ता के निर्देश पर थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सिरसा कुलदीप शर्मा, दरोगा गोविन्द सिंह, दरोगा बलवन्त यादव व दरोगा बृजेश यादव ने पुलिस टीम के साथ अभियुक्त सूरज सिंह पुत्र राजाराम सिंह निवासी बिसेनपुर थाना मेजा, अर्सलान पुत्र सरफराज अली निवासी ग्राम कोटहा उरुवा थाना मेजा, दीपक आदिवासी पुत्र शिवशंकर निवासी खानपुर थाना मेजा, रासू सिंह पुत्र छेल बहादुर सिंह निवासी कोढनिया थाना मेजा को शनिवार को डोरवा मोड के पास से गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए उक्त अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की तीन बाइक व चार अवैध देशी बम बरामद किए गए। जिनके खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।