Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

रामलला दरबार समेत तीन मंदिरों में विंध्याचल से एक लाख 11 हजार डिब्बों में भेजे गए लड्डू के प्रसाद

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में देवरहा बाबा आश्रम से अयोध्या स्थित राम मंदिर, कशी विश्वनाथ मंदिर और तिरुपति बालाजी में प्रसाद वितरण के लिए एक लाख 11 हजार 111 लड्डूओं से भरे डब्बे भेजे गए। इतना ही नहीं पांच हजार बैग भी भक्तों में वितरित किया जायेगा। न्यासी अतुल कुमार सक्सेना ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह यह कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर आश्रम में लगातार प्रसाद निर्माण का कार्य चल रहा है। शुद्ध घी से लड्डू तैयार किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 22 जनवरी 2024 एक ऐतिहासिक दिवस था जब जब राम जन्मभूमि पर भगवान राम का भव्य मंदिर श्रीअयोध्याजी में प्राण प्रतिष्ठित हुआ। इसके बाद शुद्ध गौ घृत से निर्मित बेसन के लड्डुओं से भगवान राम को भोग अर्पित करके महाप्रसाद का वितरण अतिथियों को किया गया था।  
बाबा के सदगुरु ब्रह्मऋषि देवरहा बाबा और उनके अंतरंग स्वरूप ब्रह्मवेत्ता देवरहा हंस बाबा का तीस वर्ष पुराना सत्य संकल्प साकार होने के उपलक्ष्य में पूरे भारत में बाबाजी द्वारा निर्मित इस प्रसाद का वितरण विश्व हिंदू परिषद के द्वारा करवाया गया।

SV News

न्यासी ने कहा कि बाबाजी के मूल मिशन अखंड भारत के उदय और सनातन धर्म के विश्वव्यापीकरण का यह पहला कदम और नींव है और इसीलिए बाबाजी का उत्सव तब से अब तक चल रहा है और चलता रहेगा। बाबाजी के द्वारा लड्डुओं का निर्माण लगातार उनके विंध्याचल स्थित आश्रम में निरंतर हो रहा है। हर सप्ताह में एक बार 5000 प्रसाद के बैग, अयोध्या राम मंदिर परिसर में वितरण के लिए भेजे जाते हैं। यह क्रम काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए भी अभी आरंभ हुआ है। वहां वितरण के लिए हर सप्ताह में एक बार 5000 बैग प्रसाद के वितरण के लिए विंध्याचल आश्रम से काशी भेजे जा रहे हैं।
बाबाजी के भगवान राम के महा प्रसाद के 11000 बैग अभी दो दिन पहले ही बालाजी तिरुपति मंदिर में भी वितरित किया गया है। रामनवमी के शुभ अवसर पर भगवान रामलला का प्रथम जन्मोत्सव 17 अप्रैल 2024 को अयोध्या में मनाया जायेगा। इस पवित्र अवसर पर बाबाजी के द्वारा एक लाख 11 हजार 111 डब्बे में बेसन के देशी घी के लड्डुओं का प्रसाद बाबाजी के द्वारा विंध्याचल आश्रम से अयोध्या राम मंदिर भेजा जाएगा। वहां भोग लगाने के उपरांत भक्तों में वितरित किया जाएगा। एक डब्बे में पांच लड्डू हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad