मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा थाना क्षेत्र के बेदौली गांव के बगीचे में बुआ के यहां आए युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक के बुआ के परिवार के लोगों के माध्यम से उसके घर सूचना दी गई। रिश्तेदार व परिवार के लोग युवक का शव घर ले आए। जहां कोहराम मचा हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी प्रदीप कुमार पाल (30) पुत्र रामपति पाल शुक्रवार को दोपहर अपनी बुआ के यहां मेजा थाना क्षेत्र के बेदौली गांव गया हुआ था। वहीं शाम को ही बेदौली गांव के बगीचे में उसका शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्रदीप के बुआ के परिवार के लोग उसके घर सूचना दिए और रिश्तेदारों व परिवार के लोग उसका शव लेकर घर पहुंच गए। जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मामला संदिग्ध होने के चलते तरह-तरह की चर्चाएं हैं। शनिवार सुबह उसके घर परिजनों एवं रिश्तेदारों की भीड़ लगी रही। मृतक को एक बेटा व एक बेटी है। उसकी पत्नी सीता देवी व माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल रहा। फिलहाल युवक की मौत कैसे हुई यह जांच का विषय है। परिजनों में तरह-तरह की आशंकाएं हैं। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।