सुरक्षा के दृष्टिगत उसकी गांव पुलिस छावनी में तब्दील
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। इलाकाई थाना क्षेत्र के उसकी गांव में 26 मार्च मंगलवार सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी। जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। घायलों को पुलिस ने अस्पताल भिजवाया था।
मेजा थाना क्षेत्र के उसकी गांव निवासी सत्य आकाश पुत्र शिवशंकर भारती ने 26 मार्च मंगलवार को इलाकाई पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरे भतीजे को गांव के ही शाहिल खान पुत्र दीवान खान ने अपने घर के पास रोककर असलहा निकालकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की नीयत से दौड़ा लिया। साहिल खान के परिवारजन हाथ में लाठी डंडा एवं असलहा लेकर उसके घर के सभी लोगों के साथ मारपीट की। जिसमें ओमप्रकाश सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे। ओमप्रकाश का इलाज शहर स्थित हास्पिटल में चल रहा था। गुरुवार देर शाम ओम प्रकाश की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। घटना से गांव में मातमी तनाव बना हुआ है। मारपीट मामले में पुलिस ने तत्काल ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को जेल भेज दिया था।
मामले में थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने बताया कि 26 मार्च को दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। जिसमें एक पक्ष का ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया था। पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की गई और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। आगे भी पुलिस की कार्रवाई जारी है। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।