प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना फूलपुर व एसटीएफ मुख्यालय की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय अवैध गांजा की तस्करी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। जिनके कब्जे से 361 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा व एक ट्रक बरामद किया गया।
बता दें कि शुक्रवार को उदय प्रताप सिंह सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर, प्रभारी निरीक्षक फूलपुर दीनदयाल सिंह, शिवनेत्र सिंह एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ, उपनिरीक्षक विनय सिंह एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ, उपनिरीक्षक रामनरेश कन्नौजिया एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ, उपनिरीक्षक मोनिश आलम थाना फूलपुर, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक अतुल यादव द्वारा तीन अभियुक्त ललित सिंह पुत्र जयबहादुर सिंह निवासी ग्राम सरायचाचक थाना सरायइनायत, जगदीश कुमार जायसवाल उर्फ सोनू पुत्र रमेश चन्द्र जायसवाल निवासी ग्राम बैदहा बाजार थाना गोपीगंज भदोही, गुलाम हसन उर्फ डब्लू पुत्र मुख्तार अहमद निवासी ग्राम जैदपुर थाना सरायइनायत को थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत देवताराम तालाब के पास से एक ट्रक में लदे हुये कुल 361 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना फूलपुर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई किया। गिरफ्तार किए गए उक्त तस्करों द्वारा उड़ीसा प्रान्त से अवैध गांजा लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वितरण कर उनसे प्राप्त पैसों को आपस में बाँट लिया जाता था।