Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

पुलिस अधिकारी नवरात्र मेले में आने वाले दर्शनार्थियों को सकुशल दर्शन कराए: डीआईजी

 

sv news

डीआईजी, कमिश्नर, डीएम व एसपी द्वारा चैत्र नवरात्रि मेला विन्ध्याचल-2024 को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न कराये जाने हेतु ड्यूटी में लगे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीयों की ब्रीफिंग कर दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश

sv news


मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जनपद में प्रसिद्ध मां विन्ध्यवासिनी, कालीखोह व अष्टभुजा धाम विन्ध्याचल क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि का परम्परागत् मेला 08/09.04.2024 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ हो रहा है । मां विन्ध्यावासिनी का दर्शन पूजन करने स्थानीय दर्शनार्थियों के साथ-साथ वाह्य जनपदों, विभिन्न प्रदेशों एवं देश-विदेश से भी भारी संख्या में श्रद्धालुजन अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए यहां आते है । सोमवार को डीआईजी विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर.पी.सिंह, कमिश्नर विन्ध्याचल "डॉ0 मुथुकुमारसामी बी, डीएम प्रियंका निरंजन व एसपी अभिनंदन द्वारा थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत स्थित सैमफोर्ड पब्लिक स्कूल में चैत्र नवरात्रि मेला विन्ध्याचल-2024 को निर्बाध एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद एवं वाह्य जनपदों से आने वाले पुलिसकर्मियों एवं अन्य विभागों से ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीयों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।संम्पूर्ण मेला व्यवस्था के नोडल अधिकारी नितेश सिंह एएसपी सिटी को बनाया गया है । सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 03 सुपर जोन, 10 जोन एवं 21 सेक्टर जोन में विभाजित किया गया है, प्रत्येक सुपर जोन, जोन व सेक्टर के प्रभारी अधिकारी क्रमशः एएसपी, डीएसपी व इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अधिकारी बनायें गए है । चैत्र नवरात्रि मेला विन्ध्याचल-2024 ड्यूटी में लगे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीयों की ब्रीफिंग के दौरान निर्देशित किया गया कि ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारीयों मां विन्ध्यवासिनी, अष्टभुजा व काली खोह का दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालुजन/दर्शनार्थियो को सुगम एवं सुरक्षित ढ़ंग से दर्शन-पूजन कराना सुनिश्चित करेंगें तथा गर्भ गृह में प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा, ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी साफ-सुथरी वर्दी धारण करेंगें तथा अनुशासित रहकर विन्ध्याचल मेला में आने वाले श्रद्धालुजन/दर्शनार्थियों से विनम्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगें । किसी बालक/पुरुष/महिला के मेले में गुम हो जाने अथवा परिवारीजन से बिछड़ जाने पर उसे खोया पाया केन्द्र/पुलिस सहायता केन्द्र तक पहुँचाकर सहयोग करें । दर्शनार्थियों के साथ अत्यन्त विनम्रता तथा आदर का व्यवहार करें । मेला क्षेत्र में वाहन पार्किंग हेतु बनाये गये पार्किंग स्थलों द्वारा रेट सूची के अनुसार पार्किंग शुल्क लिये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । किसी भी व्यक्ति के बीमार/बेहोश अथवा अस्वस्थ होने पर चिकित्सकीय व्यवस्था उपलब्ध करायें जाने हेतु मेला कन्ट्रोल को तत्काल सूचित करें । ड्यूटीरत् पुलिसकर्मी अपने साथ ड्यूटी कार्ड अवश्य़ रखे तथा निष्ठा एवं कुशलता से ड्यूटी पर सतर्क रहें । अपनी ड्यूटी को जोनल/सेक्टर/ड्यूटी प्रभारी अधिकारी से अच्छी प्रकार समझ लें तथा इयूटी के दौरान उपस्थिति अवश्य दर्ज कराये जाने हेतु बताया गया तत्पश्चात ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारीयों को चैत्र नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2024 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की शपथ दिलाई गयी । मेला को सकुशल सम्पन्न करायें जाने हेतु तथा मेले में आने वाली बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारीयों की सादे तथा वर्दी में विभिन्न प्रकार की ड्यूटियां लगायी गयी हैं । चैत्र नवरात्र मेला को निर्बाध एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु एएसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, पुरूष/महिला मुख्य आरक्षी व आरक्षी स्तर के पुलिस अधिकारी/कर्मचारीयों की विभिन्न प्वाइंटो पर भारी संख्या में ड्यूटी लगायी गयी हैं तथा उक्त के अतिरिक्त यातायात पुलिस, फायर मैन, पीएसी (फ्लड कंपनी), एसडीआरएफ, गुण्डा दमन दल, एन्टी चैन स्नैचर स्क्वाड, फायर टेन्डर, क्रेन, एचएचएमडी/डीएफएमडी, सीसीटीवी व ड्रोन कैमरा तथा पर्याप्त संख्या में होमगार्ड/पीआरडी व पीएसी बल का डिप्लायमेंट किया गया है ।

उक्त ब्रीफिंग के दौरान एएसपी सिटी, एडीएम, सीओ सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट सहित जनपदीय व वाह्य जनपदीय पुलिस व प्रशासनिक सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे ।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad