प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने प्रयागराज से गुमशुदा किशोर को लखनऊ से पुलिस एवं सर्विलांस टीम द्वारा शनिवार को चारबाग लखनऊ से सकुशल बरामद किया गया। उक्त बरामदगी में औद्योगिक क्षेत्र थाना के उपनिरीक्षक राजूकृष्ण सिंह ने पुलिस एवं सर्विलांस टीम के साथ शामिल रहे। थाना प्रभारी ने बताया कि नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।