शहाबगंज, चंदौली (राजेश यादव)। क्षेत्र के अमांव गांव की प्रतीक्षा यादव ने हाईस्कूल में अच्छे अंक प्राप्त कर परिवार व क्षेत्र का मान बढ़ाया है। शनिवार को यूपी बोर्ड के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम का इंतजार खत्म हो गया। बोर्ड ने 10वीं व 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। रिजल्ट की सूचना मिलते ही तमाम परीक्षार्थियों की धड़कन तेज हो गई। छात्र-छात्राएं लगातार अपना रिजल्ट चेक कर रहे थे। परिणाम घोषित होने के बाद अमांव गांव निवासी प्रतीक्षा यादव ने हाई स्कूल से दसवीं की परीक्षा में छात्राओं में अधिकतम अंक प्राप्त की है। इन्होंने 86.28% अंक हासिल कर कॉलेज व गांव का नाम रोशन किया। प्रतीक्षा ने बताया कि आगे डॉक्टर बनने का सपना है। अपने इस सफलता का श्रेय गुरुजनों माता-पिता को दी हैं। कॉलेज के प्रधानाचार्य ने मेधावी छात्रों को अनंत शुभकामनाएं दिए।