फायरब्रिगेड की गाड़ियों ने संभाला मोर्चा, पुलिस ने खोला यह राज
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के खुल्दाबाद थाने के बगल में पुलिस द्वारा सीज किए गए वाहनों में गुरुवार शाम आग लग गई। वाहनों में लगे एसी के कंप्रेशर व बैटरी फट गई। इससे हुए धमाके से लोगों में खलबली मच गई। फायरकर्मियों ने करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग से करीब दर्जनभर वाहन जल गए। पुलिस के मुताबिक इन सभी वाहनों को किसी न किसी मामले में सीज किया गया था। आग किन कारणों से लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। आशंका है कि किसी ने जलती सिगरेट या बीड़ी यहां फेंक दी, जिस कारण आग लगी।