प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के कोरांव थाना क्षेत्र के पचेड़ा गांव में एक युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई। जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पचेड़ा गांव में एक बारात में डीजे डांस लेकर गए मेजा के युवक रितेश मिश्रा की चाकूओं की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है और पुलिसिया जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल इलाके में सनसनी फैली हुई है। इस संबंध में जब थाना प्रभारी कोरांव से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठा।