मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। मांडा खास मे संचालित लाल बहादुर शास्त्री पालिटेक्निक कालेज मे आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा अनावरण मे शास्त्री परिवार पहुंच सभा को सम्बोधित किया। शास्त्री परिवार के आगमन को लेकर छात्रों ने गायन प्रस्तुत कर मन मोह लिया।
मांडा खास मे संचालित लाल बहादुर शास्त्री पालिटेक्निक कालेज के गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा अनावरण हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप मे पहुचें डाईकिन एयर कंडीशनिंग इंडिया कम्पनी के निदेशक व अध्यक्ष कंवलजीत जावा ने सर्व प्रथम दीप् प्रज्ज्वलित कर प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान शास्त्री परिवार समेत अतिथियों के आगमन हेतु छात्रों ने गायन प्रस्तुत किया। वहीं कालेज के चेयरमैन सुनील शास्त्री समेत मौजूद उनके परिजनों ने अपना विचार रखा। इसके बाद कालेज मे बीते वर्ष टापर छात्रों को पांच हजार का चेक एवं बेस्ट प्रोजेक्ट के लिए छात्रों को मंच पर बुलाकर शास्त्री परिजनों द्वारा सम्मानित् किया गया। इस मौके पर अनिल शास्त्री,जीतेन्द्र नाथ सिंह, विधायक संदीप पटेल, मंजू शास्त्री, मीरा शास्त्री,आदर्श शास्त्री, मोनिका शास्त्री, रोली शास्त्री,मुदित शास्त्री,दीपक अग्रवाल,राज गोस्वामी, अरुण सिंह साहित तमाम गड़मान्य लोग उपस्थित रहे ।