प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज द्वारा मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम संपन्न हुआ आज दिनांक 22 अप्रैल 2024 को जिलाधिकारी प्रयागराज एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में समिति द्वारा नगर के जसरा क्षेत्र में स्थापित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती मंजूल्स विश्वकर्मा एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहे कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए सचिव संतोष श्रीवास्तव ने उपस्थित समुदाय से आगामी 25 मई को सत प्रतिशत मतदान करने हेतु आवाहन किया और जिलाधिकारी द्वारा दी गई अपील को सभी को पढ़कर सुनाया गया संगठन सचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने छात्रों को स्वस्थ लोकतंत्र पर बनाने हेतु अपने अपने अभिभावकों से निश्चित रूप से मतदान करने हेतु कहा गया कार्यक्रम के आयोजन में समिति के शिव कुमार शुक्ला गणेश मोहन श्रीवास्तव श्रवण कुमार गौड़ निहाल अहमद राधे श्याम,अभिषेक कुमार एवं अन्य पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित रहे। सचिव ने इस तरह के कार्यक्रम को आगामी 25 मई तक विभिन्न क्षेत्रों में चलने के बारे में कहा।