हंडिया, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के बिगहिया सैदाबाद निवासी सर्वेश कुमार तिवारी की बेटी साक्षी तिवारी ने हाईस्कूल में 77% अंक हासिल कर परचम लहराया है। साक्षी तिवारी क्रास्थवेट गर्ल्स कॉलेज प्रयागराज की छात्रा हैं और वह परिवार समेत झूंसी में रहकर पढ़ाई करती थी। साक्षी ने बताया कि सफलता के लिए मन लगाकर पढ़ें और रिविज़न जरुर करें। शिक्षकों के बताए रास्ते पर चलने से निश्चित ही सफलता मिलेगी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता सर्वेश कुमार तिवारी व रानी तिवारी सहित गुरुजनों को दी है। उनकी सफलता पर माता-पिता सहित भाई बहनों ने मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की है। वह आगे की तैयारी कर कर अधिकारी बनकर सेवा देना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने कहा कि वह मन लगाकर पढ़ाई करेंगी और आगे बढ़ेंगी।