कोरांव, प्रयागराज (सत्यम तिवारी)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 20 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा परिणाम में प्रयागराज जनपद की कोरांव के रमा निवास इंटर कालेज, खजुरी कोरांव की मेधावी छात्रा शिवानी तिवारी ने हाईस्कूल में 77% अंक हासिल कर लहराया परचम। कोरांव क्षेत्र के कूङी गोबरी निवासी धीरेन्द्र तिवारी की बेटी शिवानी तिवारी ने हाईस्कूल में 77% अंक अर्जित करके विद्यालय एवं अपने गांव घर परिवार के साथ समाज का नाम रोशन किया है। उसकी सफलता पर उसके माता-पिता बड़े भाई एवं परिजनों में खुशी का माहौल है। शिवानी तिवारी रमा निवास इण्टर कॉलेज खजुरी कोरांव प्रयागराज की छात्रा हैं। लगन और ईमानदारी से की गई मेहनत के बूते शिवानी ने न सिर्फ अपना बल्कि पूरे क्षेत्र में अपने माता-पिता , गांव व विद्यालय का नाम रोशन किया है। शिवानी परिवार समेत घर पर रहकर पढ़ाई करती थी। शिवानी ने बताया कि सफलता के लिए मन लगाकर पढ़ें और रिविज़न जरुर करें। शिक्षकों के बताए रास्ते पर चलने से निश्चित ही सफलता मिलेगी। छात्रा शिवानी ने अपनी सफलता का श्रेय, माता- अनीता देवी, पिता- धीरेन्द्र तिवारी, व भाई, सत्यम तिवारी, सहित गुरुजनों को दी है। जिनके कुशल मार्गदर्शन के चलते और अपने अथक परिश्रम एवं लगन के कारण उनको यह सफलता मिली है। छात्रा की उक्त सफलता को लेकर उनके घर परिवार में खुशी का माहौल कायम है। उनकी सफलता पर माता-पिता सहित भाईयों ने मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की है। बता दें कि शिवानी घर में दो भाई दो बहनों में सबसे छोटी है। वह आगे की तैयारी कर अधिकारी बनकर सेवा देना चाहती हैं। इसके लिए छात्रा शिवानी ने कहा कि वह मन लगाकर आगे की पढ़ाई कर उच्च शिक्षा हासिल कर सिविल सेवा के जरिए देश के विकास को गति देना चाहती हैं। शिवानी के गांव के लोग भी इस सफलता से उत्साहित हैं। इस अवसर पर विवेक तिवारी, शिवम् तिवारी, हरिदत्त तिवारी, दुर्गेश तिवारी, राज नारायण तिवारी श्रीं कान्त तिवारी शशिशेखर पाण्डेय एडवोकेट नरोत्तम तिवारी एडवोकेट, रामेश्वर तिवारी समेत ग्रामीणों ने बिटिया को खूब सारी बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।