प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। सोमवार को विकासखण्ड करछना के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों को वोट के महत्व तथा मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। उसमें विद्यार्थियों ने हाथ में तख्तियां लेकर मतदान को लेकर प्रेरित किया। साथ ही क्षेत्र के विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताएं कराई गई। सोमवार को करछना के नरैना गांव, रोकड़ी, मच्छहर पुरवा, भड़ेवरा आदि गांवों के प्राथमिक विद्यालयों में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने हाथ में तख्तियां लेकर उसमें मतदान के प्रति जागरूक किया।